छमा प्राथी
सभी समर्थको से और सभी दोस्तों से और सभी मेरे ब्लॉग विस्टर से में तहे दिल से छमा प्राथी हूँ आप की शिकायत वाजिब हैं की में आप के सवालो का जवाब जल्दी नहीं दे पता असल में में विडियो एडिटर हूँ और मेरा काम बड़ा थका देने वाला होता हैं मुझे सुबह ११ बजे से रत को ११ बजे तक काम करना होता हैं बाद में अपने लिए बचे दो घंटो में में या तो ज्योतिष विद्वानों की किताबे पड़ता हूँ और करीब एक घंटे बेठ कर आई हूई कुंडलियों का विवेचन करता हूँ उसमे भी कुछ कुंडलियों का जवाब तैयार करके जैसे ही रेपली देता हूँ तो पता चलता हैं की वो मेल आईडी ही गलत हैं बड़ा दुख होता हैं की इसे भी लोगो ने मजाक बना लिया कुछ लोग छदम सवाल करते हैं जिनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता अब रही बात जो वास्तव में मुझ पर विश्वाश कर के परशन पूछते हैं उनमे से मुझे वो सवाल देखने होते हैं जिनका जवाब बहूत ज्यादा जरुरी होता हैं इस लिए मेरे सरे दोस्त जो मुझ पर विश्वाश कर के प्रशन करते हैं उनको में जवाब जरुर दूंगा हा थोड़ी सी देर हो सकती हैं इसके लिए मैन छमा प्राथी हूँ और एक बात दिमाग में आ रही हैं की अगर किसी के मिलते जुलते सवाल और मिलाती जुलती कुंडली हूई तो मैन दोनों के नाम सहीत बोल्ग़ पर ही उतर दे दूंगा आशा करता हूँ मेरे चाहने वाले मेरे से नाराज नहीं होंगे और मुझे अपना पहले जैसा ही प्यार देते रहेंगे
आपका ज्योतिष विधार्थी
वीनोद रांका
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें