Need Indian Karaoke ?






स्वागत

नमस्कार मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत हैं, काफी ज्योतिष विद्वानों के साथ रह कर और गुरु जी की कृपा से ज्योतिष सीखी, खूब अध्ययन किया फिर कुछ इसे ज्योतिष मित्रो से मुलाकाते हुई जो ज्योतीस का व्यव्शायिक उपयोग करते हैं और हद तो तब होती हैं जब वो किसी से वो असी असी बातो के पैसे ले हैं जिनका ज्योतिष से कोई सरोकार ही नहीं हैं यानी एक ज्योतिषी तांत्रिक भी बन बेठा और ज्योतिषी भी बड़ा दुःख और आश्चर्य होता जब लोग उनकी बातो पर यकीं भी करते और उनको पैसा भी देते फिरक पड़ना या न पड़ना दूसरी बात हैं कोई ज्योतिषी भगवन नहीं हो सकता न ही कोई भी कांफिडेंस से ये दावा कर सकता हैं की १००% काम होगा ही होगा क्योंकी अगर भाग्य पर विश्वाश हैं तो कर्म पर भी होना हैं एक महाशय से मुलाकात हूई इस ज्योतिष यात्रा में तो जनाब ने बताया एक पर्सन का उतर देने के वो ५००० रुपये लेते हैं अपने आप को इसे पेश करते हैं की आम आदमी तो बेचारा उनके सामने बताने से ही ढेर हो जाये यंहा एक बात और ज्योतिषी को एक अच्छा वक्ता होने की भी जरुरत हैं, यंहा ब्लॉग लिखने का कारन यही हैं में व्यावसायिक ज्योतिषी नहीं हूँ न ही बनाना चाहता हूँ पर अपने गुरु के द्वारा दिए गए ग्यान को गवाना भी नहीं चाहता बस यही कारन हैं के मैंने ये ब्लॉग बना डाला इस ब्लॉग में आप की कोई भी समस्या हो में हर संभव कोशिस करूँगा की आप की समस्या का हल निकल पाऊ आप मेरे से vinod.rankas@gmail.com पर समपर्क कर सकते हैं समय मिलते ही आप को जवाब जरुर दूंगा और 9252498385 पर संपर्क कर सकते हैं पर फोन पर समपर्क तभी करे जब आप की समस्या अति गंभीर हो और तुंरत समाधान चाहिए हो अनावश्यक फोन न करे और मेल पर समपर्क कर ले धन्यवाद्

शेयर बाजार

शेयर बाजार जब चढता है तो लोग कहते हैं कि यह निवेश का सही समय है लेकिन निवेश करने के साथ ही बाजार गिरने लगता है और लगाया हुआ पैसा डूबता हुआ नजर आता है। ऐसा ही कुछ बाजार गिरने के समय सुनाई देता है कि अब शेयर बाजार पर्याप्‍त गिर चुका है और अब ऊपर जाएगा इसलिए इसमें निवेश करने का सबसे सही वक्‍त है। लेकिन इस बार भी ऐसा ही कुछ होता है। यानि गिरते हुए बाजार में एक बार फिर पूंजी डूबती नजर आती है।
तो कब करना चाहिए निवेश
यह बहुत ही सीधा और स्‍पष्‍ट सवाल है और इसका जवाब इतना ही टेढा और उलझा हुआ। ज्‍योतिष के मायने से देखा जाए तो मैंने इसका एक हल निकाला है। हर व्‍यक्ति की कुण्‍डली में ग्‍यारहवां घर होता है आय का और बारहवां घर होता है व्‍यय का। शेयर बाजार और सट्टे में एक मूल अन्‍तर है वह यह कि सट्टे में पूरी रकम एक साथ लगती है और बाद में एकसाथ आती है लेकिन शेयर बाजार में ऐसा नहीं होता। शेयर में निवेश करने का अर्थ हुआ कि हम अमुक कंपनी में अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त कर रहे हैं और समय आने पर लाभ का हिस्‍सा लेंगे। यानि निवेश इस तरह से कि पैसा न तो एकसाथ आता है और न एकसाथ जाता है।
सट्टे में पांचवां भाव प्रमुख रूप से देखा जाता है। इसके अलावा ग्‍यारहवां भाव। वहीं शेयर बाजार में निवेश के लिए मैंने बहुत से लोगों को बारहवां भाव ऑपरेट होने पर निवेश करने की सलाह दी। यानि उन लोगों के हाथ से खर्च कराया वह भी निवेश के रूप में। बाद में जब ग्‍यारहवां भाव ऑपरेट हो रहा था उन दिनों में उन्‍हें पैसे निकाल लेने की सलाह दी गई। कुछ मामलों में लोगों को अच्‍छा लाभ हुआ तो कुछ में आंशिक लाभ की स्थिति रही। लेकिन नुकसान किसी को नहीं हुआ। यह एक सामान्‍य ट्रिक थी। इसके साथ समय भी अच्‍छा चलता हुआ होना चाहिए वरना निवेश किया गया पैसा डूब भी सकता है। समय खराब हो तो ग्‍यारहवां भाव भी परेशानियां लेकर आता है। उसके बारे में फिर कभी

Read more...

काल शार्प योग

काल शार्प योग  कितना खतरनाक लगता हैं ये नाम पर मैंने  कई कुंडलियों को देखा कल सर्प योग था फिर भी वो सफल हैं क्या मने इसे क्या काल सर्प योग सब के लिए बुरा हैं लेकिन इसमे मुझे लगा की कल सर्प योग हमेशा अशुभ फल नहीं देता जेमिनी ने तो अपने ग्रंथ में रहू केतु को जगह ही नहीं दी हैं मान सागरी में राहू को सर्प और केतु को काल बताया गया हैं कई किताबो में रहू केतु के पर्भावी वर्ष ४२ साल बताये गए हैं ४२ के बाद इसका असर ख़तम हो जाता हैं सांपो को देव योनी में माना गया  अभी भी नाग जाती के लोग पाए जाते हैं क्या ज्योतिष में काल सर्प योग की चर्चा करनी चाहिए ये पर्सन  मेरे जैसे ज्योतिष के विधार्थी को परेशान  करते हैं और ज्य्तोइश प्रेमी के सामने जिज्ञासा भी उतपन होती हैं विक्रम संवत १६ वी सतबादी मैन मान सागर नाम से विद्वान हूए हैं जिन्होंने मान सागरी की रचना की उन्होंने  अध्य्याय  ४ श्लोक १० मैन लिखा हैं संस्कर्त में नहीं लिखूंगा  उसका सार लिख रहा हूँ  सातवे स्थान में  शनि सूर्य और राहू की युति  हैं  तो शैया पर सोते हूए भी शंप कांट जाता हैं पर निरंतर अनुशंधन  के बाद आचार्यो ने देखा की सर्प के  मुख और पूछ मैन सरे ग्रह  अवस्थित हो  तो जातक का जीवन अधीक कस्टमाय होता हैं शायद इसे ही कल शार्प योग की संघ्या दी होगी  मूल रूप से सर्प योग को ही कल सर्प योग कहा जाता हैं कई शापित कुंडलियों में और काल सर्प योग में बहूत समया  मिलाता हैं  इस बारे मैन चर्चा अगले लेख में करूँगा  काल शार्प योग  को देख कर ये मान लेना की ये दूषित हैं  मुर्खता होगी  यह कभी शुभ तो कभी अशुभ फल देता हैं कल शराप दोष नहीं एक योग हैं  और इससे भयभीत होना न तरक सांगत हैं  न ही उचित 
                                                                                                       ज्योतिष विधार्थी 
                                                                                                          वीनोद रांका 

Read more...

parshan kundli

प्रश्‍न कुण्‍डली वास्‍तव में समय विशेष की एक कुण्‍डली है जो उस समय बनाई जाती है जब जातक प्रश्‍न पूछता है। यानि जातक द्वारा पूछे गए प्रश्‍न का ही भविष्‍य देखने का प्रयास किया जाता है। यह सवाल कुछ भी हो सकता है। मेरा मानना है कि किसी सवाल का जवाब देने के लिए प्रश्‍न कुण्‍डली सर्वाधिक उपयुक्‍त तरीका है। प्रश्‍न के सामने आते ही उस समय की कुण्‍डली बना ली जाए। इससे समय के फेर की समस्‍या नहीं रहती। इसके साथ ही जातक की मूल कुण्‍डली भी मिल जाए और वह प्रश्‍न कुण्‍डली को इको करती हो तो सवाल का जवाब ढूंढना आसान हो जाता है। 
दूसरा बिंदु है जातक के सवाल का सही होना। 
जातक का सवाल सही नहीं होने पर प्रश्‍न और कुण्‍डली एक दूसरे के पूरक नहीं बन पाते हैं। ऐसे में प्रश्‍न कुण्‍डली बनाने के साथ ही ज्‍योतिषी को प्रश्‍न के स्‍वभाव का प्रारंभिक अनुमान भी कर लेना चाहिए। इससे प्रश्‍न में बदलाव की संभावना कम होती है। ज्‍योतिष कार्यालय चलाने वाले लोगों को पता है कि एक दिन में एक ही प्रकार की समस्‍याओं वाले लोग अधिक आते हैं। पूर्व में मैंने में ज्‍योतिष कार्यालय खोला था। तब मुझे यह बात शिद्दत से महसूस हुई थी। जिस दिन गोचर में चंद्रमा और शनि की युति थी उस दिन तो पूरे दिन मानसिक समस्‍याओं से घिरे लोग ही आए। हां मानसिक समस्‍याओं का प्रकार लग्‍न और अन्‍य ग्रहों के कारण बदल जाता। किसी को सिजोफ्रीनिया था, तो किसी को क्रोनिक डिप्रेशन, कोई दिमागी सुस्‍ती का शिकार था तो कोई शारीरिक बीमारी के कारण मानसिक रूप से परेशान मिला। इस तरह एक ओर विश्‍लेषण आसान हो जाता है तो दूसरी और पिछली बातें स्‍पष्‍ट करने के बजाय भविष्‍य कथन में अधिक ध्‍यान लगाया जा सकता है। 
छ्द्म सवाल- 
प्रश्‍न कुण्‍डली से जवाब देने में छद्म सवाल सबसे बड़ी बाधा है। आपने जातक के सवाल को सुनकर जो कुण्‍डली बनाई है अगर वह कुण्‍डली सवाल से मैच नहीं कर रही है तो समझ लीजिए कि सवाल छद्म है। इससे दूसरी परेशानी यह पैदा होती है कि न तो आप जातक को पिछली बातें सही बता पाते हैं न भविष्‍य कथन सही कर पाते हैं। 
प्रश्‍न कुण्‍डली के फायदे
जन्‍म समय का फेर नहीं होता 
हाथों हाथ तैयार हो जाती है 
सवाल के जवाब स्‍पष्‍ट मिलते हैं 
हर तरह के सवाल का जवाब  दिया जा सकता है 
जिन लोगों को जन्‍म समय नहीं है उनके लिए यह वरदान है 
कई सवालों के सटीक जवाब मिलते हैं 
हां और ना के अधिक सही जवाब मिल सकते हैं 
सिद्धार्थ जोशी द्वारा संपादित अंश 
इती शुभम

Read more...

Shree Yantra


 


सुधि पाठको  और अपने सभी मित्रो के लिए सम्पुरण श्री यन्त्र दे रहा हूँ  आप को अगर आर्थिक  परेशानी हैं और माँ लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इस यन्त्र को कलर प्रिंट निकल कर  दीपावली के दिन अपनी पूजा में रखे और इसका प्रभाव स्वत  महसूस करे लकिन याद रखे इस यन्त्र की पूजा रोज होनी आवश्यक हैं पूजा मैन लॉन्ग इलायची  सुपारी और रोली व् कुमकुम का प्रयोग करे और बताशे या मखानों का श्रधा पूर्वक भोग लगाये माँ लक्ष्मी की कर्पा आप पर बनी रहेगी 
इसी विश्वाश के साथ 
आपका 
वीनोद रांका   

Read more...

Dipawali


नमस्कार                                                          

               दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाओं  के साथ फिर हाजिर हूँ   दीपावली  सुख समर्धी का त्यौहार हैं तो इस दीपावली पर कुछ प्रोयोग करके देखे शायद आप के काम आ जाये  

महा लक्छमी की किरपा प्राप्ति के लिए  दीपावली के दिन से सुबह शाम हलवे  का भोग लगाये और परसाद बांटे धन लाभ होगा 
अगर आप का पैसा कंही अटक गया हैं तो सूर्य को अर्ध्य दे  जिस लोटे से आप अर्घ्य दे रहे हैं उसके जल में  लाल मिर्च के २१ बीज डाल ले  और सूर्य को अर्पण करते हूए रुके धन के आने की प्राथना करे 
जो गोपाल सहस्त्र  नाम का पाठ करता हैं उस पर लक्छमी  की किरपा रहती हैं 
सभी राशियों के लिए एक एक मंत्र दे रहा हूँ  दीपावली से शुरु करे और एक माला का जप  करे  मंतर इंग्लिश में लिख रहा हूँ ताकी उचारण दोष न हो 
मेष राशी :-om laxmi narayanay namh 
वर्ष राशी :- om gopalay utar dhwajay namh 
मिथुन राशी :-om krim keshway namh
कर्क राशी :- om harim hariharay namh
सींह राशी :- om bal mukunday namh
कन्या राशी :- om namo prim pitambaray namh
तुला राशी :- shri ramay namh 
वर्ष्चिक राशी :-om narayan sursinhay namh
धनु राशी :-om hrim krim bhagwate namh 
मकर राशी:- om shri vatslay namh
कुम्भ राशी :-shri gopal govinday namh
मीन राशी :- om hrim damodaray nandnay namh

Read more...

सुख समर्धी के कुछ उपाय

मानव जीवन एसा जीवन जन्हा कोई सुखी नहीं हैं सब को कोई न कोई परेशानी रहती हैं , क्यों  क्योंकी मानव का स्वभाव ही 
एसा हैं की जो मिल गया उससे खुश नहीं होता जिन्दगी मैं हमेशा कुछ न कुछ पाना चाहता हैं फिर मिल गया तो फिर दूसरी चीज़ 
चाहिए होती हैं खेर ये मानव का स्वभाव हैं और इसे बदला भी नहीं जा सकता , खेर इस चाकर मैं पड़ते हूए कुछ सुखा समर्धी  के उअपय यंहा दे रहा हूँ कर के देखे और फिरक महसूस करे -
१. सुबह मैन गेट के बाहर सफाई करके एक गिलास पानी छिड़क दे धन की बरकत होगी 
२. अशोक का पेड़ लगाने से और उसे सींचने से  धन वृद्धि होती हैं 
३. अशोक के पेड़ की जड़ का एक टुकडा पूजा घर में रखने और रोजाना उसकी पूजा करने से धन की कमी नहीं रहती
४.सूर्योदय के समय यदी घर के छत पर काले तील बिखेर दे तो घर में सुख बना रहता हैं  
५. पानी की बाल्टी मैन दो चमच नमक दल कर उससे पोंचा लगाये तो घर की नकारात्मक उर्जा मैन कमी आती हैं 
६. घर मैन टुटा फुट कांच फर्नीचर  फटे हूए कपडे नहीं रखे 
७. अगर कर्जा हो  और चूका ना पा रहे हैं तो पूजा घर मैन मंगल यन्त्र रखे और रोज उसकी पूजा करे करजे से मुक्ति मिलेगी  
8. सुबह भोजन करने से पहले गीता के १५ वे अध्याय का पाठ करने से घर में बरकत बनी रहती हैं और सुखो का वास होता हैं 
                                                                                                                           इती  शुभम 
                                                                                                                          वीनोद रांका
                                                                                  

Read more...

आपका नाम
ईमेल
Sex

Birth Time
Date of Birth
Birth place
आपका सवाल
Image Verification
captcha
Please enter the text from the image:
[ Refresh Image ] [ What's This? ]